जीएसटी वृद्धि को लेकर ईंट भट्ठा समिति की बैठक, कहा- व्यापार बंद करना पड़ेगा

September 29, 2021 6:44 PM0 commentsViews: 240
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। ईंट निर्माता समिति की बैठक बुधवार को स्टेशन रोड स्थित समित अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय पर हुई। बैठक में ईंट भट्ठों पर जीएसटी बढ़ाए जाने को लेकर विरोध प्रकट किया गया। भट्ठा व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी बढ़ाए जाने से ईंट उद्योग बर्बाद हो रहा है। इस पर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है।

ईंट भट्ठा समिति के जिलाध्यक्ष सुल्तान अहमद ने कहा कि ईंट का व्यापार करने वाले व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। उनके साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि ईंट पर लगातार जीएसटी
बढ़ाया जा रहा है। इस वजह से ईंट के दाम में भी बढेत्तरी हो रही है।
जिससे व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इस पर नियंत्रण की जरुरत है। कोरोना काल में वैसे ही व्यापार प्रभावित हो गया था। अब जीएसटी बढ़ाने से परेशानी हो रही है। इस पर सभी ने विरोध दर्ज कराया। सरकार द्वारा इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोगों द्वारा मजबूरन व्यापार बंद कर दिया जाएगा।

इस दौरान महामंत्री रामदास रस्तोगी, जुबेर अहमद, इश्तियाक अहमद, रामू गुप्ता, सुनील सिंह, सुरेंद्र विश्वकर्मा आदि दर्जनों ईंट भट्ठा व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply