अनोखा फैसलाः पत्नी पार्वती ने अपने पति को पेड़ से बांध कर क्यों की पिटाई?
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षेत्र क्षेत्र के ग्राम टेकनार में एक पत्नी द्धारा अपने पति से न्याय मांगने का अनोखा तरीका सामने आया है। पत्नी ने अपने पति को पेड़ से बांधकर उसकी ज़बरदस्त धुनाई कर दी। पिटाई का कारण पति द्वारा दूसरी महिला को भगाकर उससे शादी करना बताया जाता है। इससे आजिज आकर पहली पत्नी ने पति की गांव के बाहर मंदिर के पास पेड़ से बांध कर धुनाई कर दी। घटना चिल्हिया थाना क्षेत्र के टेकनार गांव में शुक्रवार को हुई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उधर, मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने पाबंद की कार्रवाई की।
चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम टेकनार निवासी 38 वर्षीय गौरीशंकर की पहली शादी निकट के करौना गांव में हुई थी। पहली पत्नी से एक 12 साल का पुत्र है। तीन साल पहले गौरीशंकर ने भावपुर की एक महिला को भगाकर उससे शादी कर ली। जब इस महिला को लेकर गौरीशंकर अपने गांव टेकनार आया तो उसकी 35 साल की पहली पत्नी पार्वती (बदला नाम) पुत्र को लेकर अपने मायके करौना में रहने लगी और भरण- पोषण के लिए दावा न्यायालय में दाखिल कर दिया। किसी कारण न्यायालय से दावा खारिज हो गया। मामले को लेकर कई बार थाने व संभ्रांत व्यक्तियों के बीच पंचायत हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इससे पत्नी बहुत परेशान थी। ऊपर से मुकमा खारिज हो जाने के कारण वह बहुत नराश हो गई।
बताते हैं कि गम और गुस्से में डूबी पत्नी पार्वती शुक्रवार को पुत्र के साथ अचानक टेकनार गांव पहुंची। वह किसी बहाने पति गौरीशंकर को बुला कर गांव के बाहर मंदिर के पास लाई और और पति गौरीशंकर को पेड़ से बांध दिया। पत्नी ने पति गौरीशंकर को लात घूंसो से जम कर मारा। थक जाने पर उसने डंडों से भी पिटाई की। इस दौरान सैकड़ों लोग वहां खड़े तमामशा देखते रहे। इसी बीच किसी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गौरीशंकर को पेड़ से छुड़ाकर पत्नी व पुत्र के खिलाफ पाबंद केस दर्ज कर कार्रवाई की।घटना खका खुलासा हुआ जब शनिवार रात में पूरे प्रकरण का विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस संबंध में जनकारी के लिए पूछने पर चिल्हिया थाने के इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जांच कर रही है।