रोजगार मेले में विधायक राही ने कहा जिले के युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत उसका स्थित अमृत लाल महाविद्यालय प्रांगण में जिला सेवायोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वावधान में आज “एक दिवसीय रोजगार मेला” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद के युवाओं को विभिन्न निजी एवं सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से युवाओं के लिए स्वरोजगार एवं रोजगार के नए द्वार निरंतर खुल रहे हैं। युवाओं को चाहिए कि वे इन अवसरों का पूर्ण लाभ उठाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मृदुलेश कुमार मिश्रा जिला सेवायोजन अधिकारी, सत्यदेव खरे प्रधानाचार्य आईटीआई, संतोष मिश्रा कौशल विकास मिशन, कैशव कुमार यादव उपाध्यक्ष उद्योग महाविद्यालय, संकट लाल श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया और अपने कौशल एवं योग्यता के अनुसार रोजगार से जुड़ने की दिशा में कदम बढ़ाया।





