डीएम साहब एडीओ पंचायत दे रहे आरक्षण बदलने की धमकी

August 28, 2015 6:28 PM0 commentsViews: 177
Share news

राजेश शर्मा

panchayat2सिद्धार्थनगर जिले की बांसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊ उत्तरी के निवासी भानु प्रताप ने जिलाधिकारी को पत्र देकर एडीओ पंचायत की शिकायत की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रकाशित सूची में मऊ दाक्षिणी में रहने वाले अनुसूचित जातियों की तादाद उनके गांव में दर्शा दी गयी है। जिसे ठीक करने का आदेश के बाद एडीओ पंचायत ने कुछ नहीं किया, उल्टे अ बवह आरक्षण बदलने की धमकी दे रहे हैं। शुक्रवार को डीएम को दिए पत्र में भानु प्रताप ने कहा है कि वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक उनके ग्राम पंचायत की जनसंख्या 1322 है। जिसमें अनुसूचित जाति की संख्या 15 है, जबकि मऊ दक्षिणी की जनसंख्या 3045 एवं अनुसूचित जाति 298 हैं।

परन्तु प्रकाशित सूची में मऊ उत्तरी में अनुसूचित जाति की तादाद 298 दिखा दी गयी है। इसकी गलती की शिकायत उन्होंने 20 अगस्त को ब्लाक कार्यालय में की थी। जांच के बाद 25 अगस्त को जांच अधिकारी ने इसको सुधार करने का निर्देश भी दिया था, मगर अभी तक इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। उल्टे एडीओ पंचायत व उनके कार्यालय द्वारा आरक्षण बदलने की धमकी दी जा रही है।

Leave a Reply