चुनाव आयोग ने तय की खर्च सीमा, 20 से 28 लाख खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार

January 6, 2017 11:45 AM0 commentsViews: 222
Share news

एस. दीक्षित

 

ele

लखनऊ । निर्वाचन आयोग ने बुधवार को देश के पांचों राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में प्रति उम्मीदवार खर्च सीमा तय कर दी। इन पांचों राज्यों में प्रति उम्मीदवार खर्च की जाने वाली सीमा 20 लाख रुपये से 28 लाख रुपये के बीच तय की गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) नसीम जैदी ने खर्च सीमा का ऐलान करते हुए कहा, गोवा और मणिपुर में चुनाव पर प्रति उम्मीदवार 20 लाख रुपये खर्च किए जा सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में यह राशि 28 लाख रुपये होगी। साथ ही निर्वाचन आयोग ने कहा कि पहली बार चुनाव में मतदाताओं को रंगीन मतदाता गाइड दी जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के दौरान यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, पहली बार मतदाताओं को फोटो पहचान-पत्र के साथ रंगीन मतदाता गाइड दिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply