डीएम साहब! कब मिलेगा चुनाव डयूटी में लगाये गये वाहनों का पैसा
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए लगभग तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है, मगर सिद्धार्थनगर में चुनाव डयूटी में लगाये गये वाहनों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। भुगतान के लिए वाहन स्वामी अफसरों के यहां दौड़- दौड़कर थक चुके हैं, मगर उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है। अब वाहन स्वामियों ने जिलाधिकारी से भुगतान की गुहार लगायी है।
मालूम हो कि सिद्धार्थनगर में 28 नवम्बर, 1,5 व 9 दिसम्बर को पंचायत चुनाव में चार चरणों में मतदान कराया गया था। इस कार्य में दर्जनों छोटी-बड़ी वाहनों को अनुबंधित किया गया था। जिन्हें तेल के साथ प्रतिदिन के हिसाब से तय रकम का भुगतान करना था।
बताया जाता है कि चुनाव डयूटी में लगाये गये वाहनों के मालिकों ने प्रशासन द्वारा दिये गये लाकबुक को चुनाव समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर ही जमा कर दिया था। उस वक्त वाहन स्वामियों को जल्द भुगतान का आश्वासन भी दिया गया था, मगर आज तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है किसी का भुगतान नहीं किया गया है।
वाहन स्वामियों का कहना है कि चुनाव में उनकी गाड़ियां जबरदस्ती अनुबंधित कर ली गयी और भुगतान करने के मामले में कोई अफसर आगे नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो वह आंदोलन करेंगे। वाहन स्वामियों ने इस प्रकरण में जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार से पहल करने की अपील की है।