बिजली के करंट से 25 वर्षीय पिंटू की मौत, पांच वर्षीय बेटा अभी तक टाफी के इंतजार में

May 26, 2023 1:03 PM0 commentsViews: 965
Share news

दाढ़ी बनवाने तथा बेटे के लिए टाफी लाने के वादे के साथ निकले पिंटू यादव को बिजली विभाग की लापरवाहियों के अजगर ने निगल लिया

नजीर मलिक

स्थानीय थाना क्षेत्र के पथरा कस्बे में दाढ़ी बनवाने गए युवक की पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। 28 साल के मृतक का नाम सत्य प्रकाश उर्फ पिंटू यादव है। वह अपने पीछे बुढ़ी मां, पत्नी व एक बेटा छोड़ गये हैं। वह अपने अबोध शिशु से ढेरों टाफी लाने का वादा करके  घर से निकले थे। मगर अबोध आयुष को क्या पता था कि अब न टाफी आयेगी न ही उसके पापा लैटेंगे।  इस मर्मांतक घटना से उस परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना से पथरा कस्बे में गम का माहौल तथा बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

कौन थे पिंटू और कैसे हुई घटना

क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग गांव निवासी सत्य प्रकाश उर्फ पिंटू यादव (29) पथरा बाजार कस्बे के पूरब स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के सामने नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने के लिए गए थे। जहां बिजली विभाग का पोल को सपोर्ट के लिए लगे लोहे में करंट प्रवाहित हो रहा था। खंभे से होकर गुजर रहे तार का एक हिस्सा विद्युत कर्मियों की लापरवाही से लटक रहा था, जो स्टेक से सटा हुआ था। जिसमें बिजली का प्रवाह हो रहा था। पिंटू अचानक उस स्टेक को छू लिया। स्पर्श मात्र से ही पिंटू जबरदस्त झटके से गिर गया।

सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए बांसी जा रहे थे कि रास्ते में ही पिंटू की मौत हो गई। पिंटू की असामयिक मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पथरा अजय यादव ने कहा कि नाई चन्द्र प्रकाश यादव की ओर से तहरीर मिली है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  पिंटू क्षेत्र के सम्पन्न परिवारों में गिने जाते थे। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुई इस घटना से ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है।

तुम्हारे लिए ढेर सारी टाफी लाऊंगा बेटा

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मघ्यान्ह पिंटू अपनी पत्नी शीला से यह की कर घर से निकले थेकि कई  दिन से दाढ़ी नहीं बनी है। वह दाढ़ी बनवा कर जल्द ही वापस आ जायेंगे घर से निकलते वक्त अपने 5 वर्षीय बेटे आयुष को प्यार करते हुए कहा था कि वापसी में वह उनके लिए टाफी भी लाएंगे। लेकिन २७ वर्षीय पत्नी शीला और 5 साल के मासूम आयुष को क्या पता था कि पिंटू अब कभी नहीं लौटेंगे न ही अब आयुष के लिए पापा कभी टाफी ही ला सकेंगे।

पापा टाफी कब लाएंगे  मम्मी?

समाचार लिखते समय तक पिंटू की मां सुदामा देवी रोते हुए रह रह कर बिजली विभाग को भी कोसती जा रही थी। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग कि इस प्रकार की लापरवाहियों के चलते जानवरों और आदमियों के साथ अक्सर इस प्रकार की घटनाएं हुआ करती है। इस घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के प्रति बेहद आक्रोश है। उनका बेटा रह रह कर जब मासूमियत से पूछता कि मम्ी पापा टाफी कग लाएंगे तो पूरे परिवार की चीत्कार  ग्रामीणों को भी रोने को मजबूर कर देती है।

 

 

Leave a Reply