एक मुश्त विद्युत समाधान योजना मे छ लाख वसूली
ओजैर खान
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के विलो के निपटारे हेतु चलाये जा रहे एक मुश्त समाधान योजना में बुधवार को डाक बंगलर कैम्पस मे लगाये गये कैम्प मे टाउन के 75 व ग्रामीण इलाकों के 100 विवादित मामलों का निपटारा करते हुए लगभग तीन लाख के पेन्डिंग राजस्व की वसूली की गयी ।
उपखनंड अधिकारी रितेश प्रसाद व सहायक अभियंता सुरेन्द्र कुमार ने वताया कि दो दिन पहले विकास खंड कार्यालय कैम्पस मे लगे विद्युत कैम्प मे 4लाख पचास हजार रू की वकाया वसूली हुई थी । उन्होंने ने वताया उक्त योजना 15मार्च तक ही है । उन्होंने कहा विवादित विलो का निपटारा मौके पर करने का प्रयास होता है ।
उन्होंने एक मामला छोटे लाल जयाभारी का दिखाया 52710 रू का गलत विलिंग था जो ठीक कर 24881 रू जमा करवा कर निपटारा करवाया गया है ।वही नगर के उपभोक्ताओं ने भी एक मुस्त समाधान योजना चलाने की माँग की है ।
उक्त अवसर पर कार्यालय सहायक अभिषेक श्रीवास्तव व फ्रेन्चाइजी प्रमुख उमेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।