जोगिया में सपा उम्मीदवार के पक्ष में अप्रत्याशित ढंग से पर्चा वापास, कल पांच ब्लाकों पर पडेंगे वोट
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। शनिवार को नाम वापसी दिन सपा की झोली में एक और जीत आ गिरी। जोगिया ब्लाक में सपा प्रत्याशी इन्द्रमति के खिलाफ पर्चा दाखिल करने वाली रेनू कनौजिया व उर्मिला ने अप्रत्याशित ढंग से अपना पर्चा वास ले लिया। इस घटनाक्रम के बाद अब केवल नौगढ़, शोहरतगढ़ , डुमरियागंज, बढ़नी और लोटन ब्लाकों के लिए ही कल वोट पड़ेंगे।
राजनैतिक हलकों में इस बात की कोई खबर न थी कि कल जोगिया में ऐसा संभव है। अंदाजा लगाया जा रहा था कि विपक्ष की रेनू कनौजिया और उर्मिला के बीच किसी का पर्चा वापस होगा और दूसरी प्रत्याशी सपा को चुनौती देगी, लेकिन विपक्ष की दोनों उम्मीदवारों ने आज अचानक पर्चा वापस लेकर सबको हैरान कर दिया। इस प्रकार वह सीट भी सपा की झोली में चली गई।
अब सदर यानी नौगढ़ ब्लाक में शफीक अहमद व संजू सिंह, शोहरतगढ़ में नीलिमा सिंह और सुरेन्द्र विश्वकर्मा, बढनी में विफई देवी व शांति पासवान, लोटन में शकलैन व विदृया देवी तथा डुमरियागंज में मिठ्ठू यादव व सलमान मलिक के बीच मुकाबला रह गया है। इसमें शोहरतगढ़, नौगढ़ व डुमरियागंज के परिणाम पर पूरे जिले की निगाहें लगी हैं।
नौगढ़ ब्लाक में जहां सपा नेता और नगरपालिका चेयरमैन मो जमील सिद्दीकी के भाई शफीक अहमद का चुनाव जहां समाजवादी राजनीतिकी की नई दिशा तय करेगा वहीं डुमरियागंज में सलमान मलिक का चुनाव परिणाम उनके पिता व विधायक मलिक कमाल यूसुफ के सियासी बैरोमीटर का पैमाना बनेगा।
जहां तक बात शोहरतगढ़ की है तो वहां की विधायक लालमुन्नी सिंह की बहू नीलिमा का चुनाव परिणाम इसलिए खास होगा कि वहां लड़ाई सत्ता बनाम आम आदमी के बीच है। ऐसे में परिणाम नकारात्मक हुआ तो सियासी साख पर बट्टा लग जाने की आशंका होगी।