इंजीनियर अलीम का जबरदस्त जनसम्पर्क- बोले, काम किया है काम करेंगे

October 6, 2015 11:26 AM0 commentsViews: 154
Share news

नजीर मलिक

alim111
जिला पचायत वार्ड नम्बर चार के प्रत्याशी इंजीनियर अब्दुल अलीम ने क्षेत्र के बजहा, अलीदापुर, खुनुआ, गौरा वगैरह तमाम क्षेत्रों का दौरा कर विपक्षी उम्मीदवारों को आड़े हाथ लिया है।

जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि सियासी मठाधीशों को हरा कर ही इलाके का विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सियासी लोग केवल नफरत की राजनीति करते है।

पलटा देवी में उन्होंने कहा है कि विकास की बात उनसे बेहतर कौन समझ सकता है। सरकारी सेवा में उन्होंने एक इंजीनियर के रूप में रिटायर होने तक विकास ही किया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में रह कर काम किया है और अब सार्वजनिक जीवन में रह कर काम करेंगे। उनकी बातों का जनता ने पुरजोर समर्थन किया। कई वोटरों ने खुद कहा कि आजमाये हुए चेहरों के मुकाबले उन्हें अलीम भाई पर पूरा भरोसा है।

अलीम भाई ने कहा कि उनका सेवा काल निष्कलंक रहा है। इलाके की जनता उन्हें पूरी तरह जानती है। उन्हें भरोसा है कि लोग उन्हें जिला पंचायत के सदन में जरूर भेजेंगे।

जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता अतहर अलीम, राम सुभग यादव, हरीश चन्द्र गौतम, राजेश यादव, विश्वमभर पांडेय, चीनक चौधरी, विनोद चौधरी आदि साथ रहे।

मजे की बात है कि अलीम भाई के समर्थन में दलीय सीमायें टूट गई हैं। कई दलों के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को छोड़ कर उनकी उनके प्रचार में लग गये हैं।

 

 

 

Leave a Reply