अधिशासी अधिकारी पर प्राणघातक हमले की निंदा, हमलावरों को पकड़े प्रशासन- नपा अध्यक्ष

September 4, 2020 2:19 PM0 commentsViews: 576
Share news

शिव श्रीवास्तव

महाराजगंज। नगरपालिका के नौतनवा के अधिशासी अधिकारी  वीरेन्द्र कुमार राव के ऊपर दिन दहाड़े हुए प्राणघातक हमले के विरोध में पालिका सभागार में सभासदों की आकस्मिक बैठक हुई। जिसमें श्री राव के ऊपर हुए प्राणघातक हमले की सर्व सम्मति से घोर निन्दा करते हुए प्रशासन से दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसके अलावा कस्बे में इस घटना की निंदा की जा रही है

नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खने की अध्यक्षता में हुई बैठक में  एक प्रस्ताव पारित कर अधिशासी अधिकारी के हमलावरों पर रासुका लगाने की मांग की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने पुलिस प्रशासन से अपील किया कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाए।

 इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव, जलकल अभियंता सुरेन्द्र यादव, अवर अभियंता जयराम पासवान के अलावा भानू कुमार, रामबृक्ष, किसमती देवी, अमित यादव, अनिल पटवा, मो. शकील, गुड़डू अन्सारी, सुनील जायसवाल, संजय पाठक, रोहित चौहान, अजय दूबे, पप्पू जायसवाल (चड्ढा), अनिल जायसवाल, संजय मौर्या, चन्दन चौधरी, विशाल जायसवाल, धर्मात्मा जायसवाल, बृजेश मणि त्रिपाठी, जय प्रकाश मद्धेशिया, शाहनवाज खान, अनिल मद्धेशिया आदि सभासद गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply