समाजवादी अधययन केंद्र पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी की जयंती मनाई गई
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती अवसर पर जिला मुख्यालय के समाजवादी अध्ययन केंद्र के बृजभूषण तिवारी सभागार में चौधरी साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में कई लोंगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता सदस्य सीसीएम ग्लोबल फंड, भारत सरकार श्रीधर पाण्डेय ने कहा कि खेती किसानी की चुनौतियों के समाधान की दिशा में सबसे जरुरी बात किसानों को जागरुक करने की है। खेती से जुड़े उपकरणों की महंगाई से किसानी कठिन हो गयी है। खाद, बीज, पानी की समय से उपलब्धता के संकट को दूर करने में ग्रमीण जीवन के सामूहिकता की भावना सबसे कारगर हो सकती है।
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव चंद्रमणि यादव ने कहा कि आजादी के बाद देश में किसान हित के प्रतिबद्ध व्यक्तित्व के रूप में चौधरी साहब के योगदान को भुलाया नही जा सकता।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनूप यादव ने कहा कि चौधरी साहब ने देश की नीतियों और अर्थ व्यवस्था को कृषि के अनुकूल बनाये रखने की शुरुआत किया। उन्होने खेत खलिहान को राष्ट्रीय विमर्श के केंद्र में लाया।
आयोजन की अध्यक्षता कर रहे मुरलीधर मिश्रा ने कहा कि किसानों के सुख दुख में बराबर सहभागी रहना ही चौधरी साहब को सबसे सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
संगोष्ठी में समाजवादी अध्ययन केंद्र की ओर से 20 गरीब किसानों को कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर आगरा में स्कूली छात्रा सन्जली की जलाकर ह्त्या किये जाने की घटना के प्रति रोष प्रकट करते हुये मृतक के प्रति दो मिनट का शोक प्रकट किया गया।
कार्यक्रम संयोजक पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष राम अवतार यादव और छात्रसंघ महामंत्री अंकित चतुर्वेदी ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विनोद प्रजापति, मो. मुस्लिम, अमित यादव, गोलू पासवान, गौतम मिश्र मौजूद रहे।
उक्त के अलावा पूर्व छात्रसंघ महामंत्री हिमांशु सिंह, सुरेंद्र यादव, अमरेंद्र पांडेय, सौरभ दुबे, हेमंत श्रीवास्तव, गोलू मिश्र, वीरेंद्र यादव, श्यामलाल, सहबानी, सुशिला, बासमती, इबारत, असफाक, महेश, परसुराम, तौलन सहित अन्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।