जनरल स्टोर की दुकान में आग, पांच लाख का सामान जल कर खाक

December 24, 2015 9:47 PM0 commentsViews: 356
Share news

हमीद खान

aaah

इटवा, सद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बा स्थित एक जनरल स्टोर में आग लग जाने से उसमें रखा सामान जल कर राख हो गया। घटना रात नौ बजे की है। हादसे में पांच लाख का सामान जलने का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय इटवा के बिस्कोहर रोड पर संतोष कुमार उर्फ जयगुरूदेव की जनरल स्टोर की दुकान है। बताया जाता है कि संतोष ने सर्दी की वजह से दुकान जल्दी बंद कर दिया था।

अचानक नौ बजे उनकी दुकान से आग की लपटें निकलने लगीं। चूंकि जनरल स्टोर की दुकान थी, इसलिए उसमें रखे प्लास्टिक के सामान जलने लगे। देखते ही देखते पूरी दुकान लपटों में घिर गई।

जब तक लोग पहुंच कर आग पर काबू पाते, दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया। कुल पांच लाख के सामान का जलना बताया जाता है। आशंका है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी।

Leave a Reply