रेल अधिकारी को भावभीनी विदाई, उपस्थितिजनों ने कुशीनगर घटना पर किया शोक व्यक्त

April 29, 2018 2:36 PM0 commentsViews: 226
Share news

ओजैर खान

बढनी, सिद्धार्थनगर। शनिवार को रेलवे विभाग के सीनियर सेक्सन इन्जीनियर बढनी जगदीश श्रीवास्तव को विभाग के पीडब्ल्यूआई सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने अंगवस्त्र,व रामचरित मानस आदि अन्य सामग्री भेंटकर भावभीनी विदाई देते हुए उनके प्रति शुभकामना व्यक्त किया।

विदाई समारोह मे उपस्थित सभी सीनियर अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे  जगदीश श्री के कार्यो ,इमानदारी ,मिलनसार होने की मुक्त कंठ से प्रशंशा की । जगदीश श्री ने कहा 1980 मे सर्विस मे टैक मैन पद से होते हुये आज सीनियर से० इं के पद से रिटायर हो रहा हुँ । इस दौरान उपस्थित जनो ने कुशीनगर रेल हादसे पर दुखः प्रगट करते हुये दो मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त किया । जगदीश श्रीवास्तव मूल रूप से परसा स्टेशन के बगल सिसवा के निवासी हैं ।

उक्त अवसर पर सीनियर सेक्सन इन्चार्ज शाहिद वकील, सीनियर सेक्सन इन्जीनियर प्रदीप कृष्णा, संजय कुमार, मनोहर कुमार(कार्य), राम नन्नन, राजेश लिपिक ,राकेश कुमार जेई पी.वे. मुनसरीन अहमद, सभी मेट आदि के अलावा कर्मचारी गण दशरथ, कैलाश, रामजन्म, चाभीवाला, मुन्नू लाल, एजाज, जगदीश, किशोरी , समाज सेवी अरून श्रीवास्तव आदि रहे।

Leave a Reply