डुमरियागंज पुलिस व एसओजी ने गिरफ्तार किया फर्जी डिग्री बेचने वाले दो संस्थान
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद की एसओजी/सर्विलांस एवं थाना डुमरियागंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों के फर्जी मार्कशीट ओ लेवल, ए लेवल, ट्रिपल सी, एनटीटी, योग आदि बनाने व जारी करने वाले गिरोह के दो अवैध संस्थानों के संचालकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कई फर्जी मार्कशीट, मुहर, परीक्षा के प्रश्न पत्र व लिखित कापियां एवं मार्कशीट बनाने के कई उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि डुमरियागंज क्षेत्र में कुछ संस्थानों द्वारा छात्रों से धन लेकर कई विभिन्न कोर्सों के मार्कशीट बगैर परीक्षा में सम्मिलित हुए ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान लेकर डॉक्टर यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की जांच एवं कार्यवाही हेतु अविलंब एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
जिसमें पुलिस टीम द्वारा मीडिया सेल/सोशल मीडिया सेल सिद्धार्थनगर से समन्वय स्थापित कर डुमरियागंज थाना अध्यक्ष सूर्यभान सिंह व जीवन त्रिपाठी प्रभारी एसओजी द्वारा रामसूरत निजी आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक श्याम चौधरी से पूछताछ किया गया एवं संस्थान के संबंध में प्रमाण पत्र मांगा गया तो कोई भी वैध प्रमाण पत्र नहीं दिखाया एवं संस्थान से निर्गत प्रमाण पत्र की जांच में समस्त दस्तावेज मार्कशीट फर्जी मिले।
उसकी निशानदेही पर उसके संस्थान की जांच राजपत्रित अधिकारी के समक्ष करने पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के फर्जी मार्कशीट जैसे ओ लेवल एलेबल ट्रिपल सी एनटीटी पीजीडीसीए डीसीए बांबे आर्ट योग आदि की मार्कशीट एवं वह परीक्षाएं जो केवल ऑनलाइन माध्यमों से संचालित होती हैं उनकी भी प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं तथा कुछ ऐसी मार्कशीट जो एनआईएलटीटी द्वारा ही जारी की जा सकती है वह भी मिले।
अपेक्स इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी द्वारा निर्गत कुछ प्रमाण पत्र प्राप्त हुए जिसे रामसूरत अपेक्स इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी द्वारा निर्गत संख्या की जांच की गई तो फर्जी निकला। राम सूरत अपेक्स इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान की मान्यता के संबंध में कोई भी वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहा।
मंगलवार की रात 9:00 बजे दोनों संस्थानों को राजपत्रित अधिकारियों के समक्ष सील किया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना डुमरियागंज में मुकदमा संख्या 118/2022 अंतर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही (जेल) किया गया।