शिक्षक फर्जीवाड़ा का 127वां अभियुक्त भी दबोचा गया, 27 अन्य पर लटक रही तलवार
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले की डुमरियागंज तहसील मुखयलय में फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी हासिल करने वाले एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार शिक्षक का नाम मनोज कुमार जायसवाल है। वह गोरखपुर के चिलुवाताल का रहने वाला बताया जाता है। उसकी गिरफ्तारी कल अपरान्ह् की गई।जिले में फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करने वाले 127वें शिक्षक की गिरफ्तारी है।विगत तीन सालों में 126 शिक्षक पहले भी पकड़े जा चुके हैं। 27 अन्य की गिरफ्तारी अभी भी शेष है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मनोज कुमार जायसवाल ने फर्जी दस्तावेज के सहारे शिक्षक की नौकरी हासिल की थी। दूसरे की मार्कशीट और उसके नाम-पते पर क्षेत्र के में ही दो प्राथमिक विद्यालय में 12 वर्षों से नौकरी कर रहा था। बता दें कि यहा फर्जी’क्षक घोटाला की जांच में कुल 154 शिक्षक चिन्हित किये गये थे, जिसमें 126 की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी। यह 127वीं गिरफ्तारी है।
प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज संजय कुमार मिश्र ने बताया कि फर्जी शिक्षक मनोज कुमार जायसवाल ने शुरुआती पूछताछ में अपना पता फर्जी बताया था। पहले उसने बताया था कि वह संतकबीरनगर जिले का रहने वाला है। कड़ाई से पूछने पर बताया कि वह गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा का रहने वाला है।
बताया जाता है कि एसटीएफ की टीम उसकी गिरफ्तारी में लगी थी। रविवार को एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के साथ डुमरियागंज पुलिस ने तैनाती स्थल पर पहुंचकर उसे दबोच लिया था। पूछताछ के बाद डुमरियागंज पलिस के सिपृर्द करदिया। जहां से उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में कार्यरत 126 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अब 154 शिक्षकों को चिह्नित किया गया है।