फतेहपुर के साधू की सिद्धार्थनगर में मौत, मरने वाले के पते पर सम्पर्क में जुटी पुलिस

October 2, 2015 5:47 PM0 commentsViews: 345
Share news

संजीव श्रीवास्तव

फाइल फोटो

“सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में भर्ती लावारिस साधु की गुरुवार की रात मौत हो गयी है। तलाशी के दौरान उसके पास से आधार कार्ड एवं निर्वाचन कार्ड मिला है। जिस पर उसका नाम ओम प्रकाश निवासी पहुर थाना कल्यानपुर जिला फतेहपुर दर्ज है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उसके पते पर सम्पर्क करने की कोशिश में जुटी है”    
जिला अस्पताल कर्मियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गत 27 सितम्बर को आपातकालीन वार्ड के बाहर बीमारी की हालत में यह साधु मिला था। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरु किया गया था।
उपचार के दौरान वह एक दो बार होश में आया, मगर कुछ बता पाने में असमर्थ था। गुरुवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी। तत्काल इसकी सूचना डयूटी पर तैनात डा. सी वी चौधरी को दी गयी।
जब तक वह कुछ समझ पाते, उसके पहले ही उसकी मौत हो गयी। शुक्रवार की सुबह इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके कुर्ते की पाकेट से आधार एव निर्वाचन कार्ड मिला।

Tags:

Leave a Reply