लापता युवक का शव कुएं से बरामद

December 16, 2016 5:55 PM0 commentsViews: 393
Share news

इमरान दानिश

ku
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नीबी सुरहा में शुक्रवार की सायं एक युवक का शव बरामद हुआ है। जिसके कारण क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। शोहरतगढ़ की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीबी सुरहा निवासी पल्टू का 17 वर्षीय बालक राकेश 11 दिसम्बर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में गुरूवार को दर्ज करायी गयी थी। शुक्रवार की सायं नीबी सुरहा के ग्रामवासियों ने कुएं में किसी बालक का शव तैरता हुआ देखकर गांव के चौकीदार को इसकी जानकारी दी।

बताते है कि सूचना के बाद चौकीदार द्वारा मामले की जानकारी तत्काल शोहरतगढ़ थाने को दी गयी। चौकीदार की सूचना पर एसआई कमलेश गौड़, अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

Leave a Reply