दहेज और भ्रूण हत्या समाज के माथे पर कलंक- चौधरी अमर सिंह

December 30, 2016 4:45 PM0 commentsViews: 376
Share news

दानिश फराज़

dahej
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। दहेज़ और भ्रूण हत्या हमारे समाज का कलंक है। हमारी बहन बेटियां जब तक समाज में उचित सम्मान नहीं पा जाती तब तक हम सभ्य समाज कहलाने लायक नहीं होंगे ।

उपरोक्त विचार भाजपा नेता अमर सिंह चौधरी ने आइडियल पब्लिक स्कूल के अगुवाई में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और दहेज़ को मिटाओ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये ।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में दहेज़ भ्रूण हत्या आदि कोढ़ व्याप्त हैं, जिन्हें मिटाने के लिए हम सबको आगे आना पड़ेगा । लड़कियों को जागरूक करना पड़ेगा, उन्हें शिक्षा देनी होगी। अभिभावकों को भी अपने अंदर बदलाव लाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि लड़के ही अब नाम रोशन नहीं करते बल्कि लडकियां आज हर क्षेत्र में कंधे सड़ कन्धा मिलाकर चल रही हैं ।सानिया मिर्ज़ा, साइना नेहवाल, मैरीकॉम, और बड़े बड़े बैंक की हेड के तौर पर और कॉर्पोरेट हाउस को भी चला रही हैं। इसलिए हमको अपनी बच्चियों को भाई पूरा समय और अवसर देना चाहिए।

इसके पूर्व  सी ओ शोहरतगढ़ सुनील कुमार सिंह नेआइडियल पब्लिक स्कूल से छात्र छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली गडाकुल होते हुए स्टेट बैंक, चौक बाजार से गोलघर होते हुए वापस आइडियल पब्लिक स्कूल पंहुचा। इस दौरान रवि सिंह,मनोज गुप्ता,विकास गोस्वामी, राजेश उपाधयाय, सुनील गिरी, विकास वर्मा, दिव्या चतुर्वेदी, गुड़िया जैसवाल, पूजा वर्मा, सलोनी उपाध्याय, ख़ुशी सिंह आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply