फ्लैग पोल गिरने से एक की मौत, निर्मार्ण एजेंसी की लापरवाही सामने आयी

January 25, 2025 12:23 PM0 commentsViews: 518
Share news

नजीर मलिक

फ्लैग पोल गिरने के बाद चौराहे पर उमड़ी भीड़

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सोनहटी चौराहे पर शुक्रवार शाम पैदल गुजर रहे राहगीरों पर पोल गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। लोहे का उक्त पोल गणतंत्र दिवस पर ध्वज लहराने के लिए गाड़ा गया था। घटना के बाद ग्राम प्रधान ने बिना एनओसी के फ्लैग पोल लगाने का आरोप लगाया है। यह पोल लघु निर्माण विभाग द्धारा लगाया जा रहा था। लोगों ने निर्माण एजेंसी पर लापराही का आरोप लगाते हुए घटना की जांच की मांग की है।

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सोनहटी चौराहे पर 101 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने के लिए फ्लैग पोल लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान चौराहे से लागों का आना जाना भी लगातार जारी था। बताते हैं कि  पोल खड़ा करते समय क्रेन का बैलेंस बिगड़ गया और पोल फिसल कर बगल में लगे बिजली के पोल से टकरा कर जमीन पर गिर गया। जिसकी चपेट में नगर पंचायत भारतभारी के लोहरौली निवासी 45 वर्षीय  चिनकू व वीरपुर रतनपुर गांव निवासी  35 वर्षीय अखिलेश  आ गये और गंभीर रूप  से घायल हो गये।

दोनों घायलों को स्थानीय लोग तत्काल सीएचसी बेवा ले गए। जहां डाक्टरों ने चिनकू को मृत घोषित कर दिया। अखिलेश की हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिनकू पेशे से ड्राइवर है और ट्रैक्टर चालक हैं। चिनकू की मौत की खबर से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बता दें कि सोनहटी चौराहे पर लोगों का आवागमन जारी था। शाम होने के कारण क्षेत्र के लोग बाजार करने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में चौराहे पर भीड़भाड़ अधिक थी। उधर, गणतंत्र दिवस को देखते हुए चौराहे पर फ्लैग पोल लगाने का काम चल रहा था। तभी पोल खड़ा करते समय क्रेन का बैलेंस बिगड़ा और पोल गिर गया। उसके गिरते ही अफरा- तफरी मच गई। यह भी बताया जा रहा है कि उक्त पोल को लगाने में दो क्रेन की जरूरत थी, मगर एक से ही काम किया जा रहा था।

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सोनहटी गांव के प्रधान विजय चौधरी ने बृहस्पतिवार को एसडीएम डुमरियागंज को शिकायती पत्र दिया था। पत्र में बताया था कि सोनहटी भारतभारी नगर पंचायत के सीमा पर है। रामायण सर्किट से जुड़े भारतभारी नगर पंचायत के द्वारा इस तिराहे पर महर्षि वाल्मीकि का प्रतिमा लगाना प्रस्तावित है, लेकिन बिना किसी एनओसी के एक अन्य निर्माण एजेंसी द्धारा इस तिराहे पर तिरंगा झंडा व लाइट लगाने का काम किया जा रहा है, जिसकी जांच कर प्रधान ने कार्रवाई की मांग की थी।

 

Leave a Reply