स्टेट ओपेन महिला वालीबाल में भागीदारी करने वाली बालिकाओं का सम्मान समारोह

December 16, 2017 12:26 PM0 commentsViews: 211
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर : राज्य स्तरीय ओपन महिला वालीबाल प्रतियोगिता के लिए जनपद सिद्धार्थनगर की टीम में चयनित परिषदीय विद्यालयों की बच्चियों को बीएसए ने  ट्रैक सूट देकर प्रोत्साहित  किया VKअैर उन्हें भविष्य में भी हर प्रकार के प्रोत्साहन का वादा भी किया।

शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में आयोजित समारोह में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने नौगढ़ विकास क्षेत्र की पूर्व माध्यमिक विद्यालय  रेहरा की उन 10 बच्चियों को पुरस्कृत किया जिनका चयन गोरखपुर में आयोजित होने वाले अंडर 14 महिला वालीबाल नेशनल कैंप व मैनपुरी में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर वालीबाल ओपन प्रतियोगिता के लिए जनपद सिद्धार्थनगर की टीम में हुआ है।

Leave a Reply