इश्कबाज प्राचार्य के लिए सद् बुद्धि यज्ञ की तैयारी
दानिश फ़राज़
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के प्राचार्य डा. आरपी सिंह की सद्बुद्धि के लिये महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्धारा महाविद्द्यालय में सद्बुद्धि यज्ञ करने का फैसला लिया है। इसके लिए कालेज में तैयारी जोरों से चल रही है।
ज्ञात हो की पूर्व में शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आरपी सिंह और कालेज की ही एक छात्रा से फोन पर हुई अश्लील बातचीत की कथित आडिओ हो गया था। इसके बाद से उन्हें इश्कबाज प्रिंसपल के तमगे से नवाजा जाने लगा।
इस प्रकरण में छात्र, अभिभावक, शिक्षक संघ और अनेक संगठन प्राचार्य की इस अडिओ प्रकरण की घोर निन्दा कर रहे थे, जो आज भी विरोध स्वरूप जारी है। कार्यवाही नहीँ होने की दशा में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डा. आरपी सिंह के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करने का फैसला लिया है।
अब सवाल यह हैं कि क्या छात्र-छात्राओं के द्धारा सद्बुद्धी यज्ञ के माध्यम से भी प्राचार्य को सद्बुद्धि आयेगी या नहीं, यह भविष्य के गर्भ में है।