विधानसभा अध्यक्ष ने किया खाद्य सुरक्षा एक्ट का शुभारंभ, गरीबों को बांटा अनाज
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। यूपी के विधानसभा अघ्यक्ष और विधायक माता प्रसाद पांउेय ने अपने गृह क्षेत्र इटवा में खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ करते हुए अन्त्योदय के अलावा अन्य पात्र गरीबों को अनाज बांटा। इस अवसर पर उन्होंने यूपी सरकार के नीतियों की प्रशंसा भी की।
सोमवार को ग्राम पंचायत इटवा में आयोजित एक समारोह में प्रशासन के आला अधिकारियों के समक्ष उन्होंने गरीबों को गेहूं और चावल का फ्री वितरण किया। उन्होंने इस मौके पर अंत्योदय के 20 और 86 अन्य पात्रों को अनाज बांटा।
इस मौके पर विस अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने प्रदेश सरकार की नीतियों की प्रशंसा की और कहा कि यूपी सरकार गरीबों के हित के लिए तमाम काम कर रही है। गरीब के होठों पर मुस्कान लाना उनका कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार युवाओं को नौकरी देने से लेकर विकास के हर क्षेत्र में काम कर रही है। पुलिस विभाग में वैकेंसी ओपन कर रही है। उर्दू टीचर की भर्ती कर रही है। यहीं नही किसानों के लिए भी उसने कई योजनाएं शुरू की है।
इस मौके पर उपस्थित डीएम डा. सुरेन्द्र कुमार ने भी सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि वह शासन की मंशा के अनुरूप जनहित के हर कार्य को अंजाम देने को कृत संकल्प है।
खाद्य सुरक्षा एक्ट के शुभांरभ के मौके पर उप जिलाधिकारी जुबैर बेग, डीएसओ देव मणि, इंस्पेक्टर अमरजीत वैश्य सपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी राजेन्द्र जायसवाल, दुर्गा जायसवाल आदि मौजूद रहे।