अनुदान सूची में नाम दर्ज, अभी तक नहीं मिली आपदा राशि

October 24, 2015 3:48 PM0 commentsViews: 489
Share news

धीरेन्द्र प्रताप सिंह

73c82d33c42d1f56c577a8973b020056_largeसिद्धार्थनगर के सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम परसौना निवासी चंद्र प्रकाश सिंह ने आपदा राहत का पैसा न पाने की शिकायत सदर तहसीलदार से किया है। तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई करने के लिए हल्का लेखपाल व अमीन को निर्देशित किया है।

शनिवार को शिकायतकर्ता ने बताया कि आपदा राहत में अनुदान सूची क्रमांक 47 पर नाम दर्ज है और अपना बैंक खाता नम्बर कानूनगो कार्यालय में लिखवा दिया था, मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

जांच में लगे राज्य कर्मचारी ने अपनी रिर्पोट में लिखा है कि शिकायतकर्ता का नाम सूची के क्रमांक 47 पर दर्ज है मुआयना करने पर पता चला कि बैंक सूची में आवेदक के नाम के सामने बैंक खाता संख्या अंकित नही है।

यहां बताते चले कि पूरे जिले में रबी फसल अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गयी थी, मगर सिर्फ लोटन और नौगढ़ ब्लाकों में ही आपदा राशि देने का अनुमोदन मिला था, मगर दोनों विकास क्षेत्रों में आज भी तमाम किसान आपदा के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

Leave a Reply