जश्ने आज़ादी पर हादसा: तिरंगा फहराने के प्रयास में करंट से झुलस गए चार बच्चे

August 15, 2024 3:17 PM0 commentsViews: 463
Share news

निज़ाम जिलानी

सिद्धार्थनगर। ज़िले में जब चारों ओर स्वाधीनता दिवस के पर्व पर जोश में डूब रहा था, उसी समय एक स्कूल पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे चार मासूम बच्चे बिजली के हाईटेंशन तार से झुलस गये। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना प्राथमिक विद्यालय बूडा में सुबह दस बजे घटी।

बताया जाता है कि 15अगस्त के अवसर पर विकास खण्ड बर्डपुर के प्राथमिक विद्यालय बूडा में सुबह 7. 30 बजे स्कूल मेँ झंडा लगाने की तैयारी चल रही थी। स्कूल के ही कई बच्चे ध्वजारोहण के लिये पाइप लगा रहे थे। स्कूल के ऊपर ही बिजली का हाई टेंशन तार भी था। बताया जाता है कि झंडा लगाने के दौरान ही झंडे की पाइप अचानक बिजली के तार से सट गई। इस समय झंडे की पाइप संभाल रहे चार बच्चे उंसके करंट के चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। घायल बच्चों के नाम रामलाल पुत्र नंदराम, सूरज पुत्र धर्मराज, अर्जुन पुत्र रामकुमार है। जबकि एक अन्य का नाम ज्ञात नहीं हो सका है। सभी की उम्र 10 वर्ष। के आस है।

इस घटना से विद्यालय समेत बूडा गांव में कोहराम मच गया और जश्ने आज़ादी का पर्व मातम में तब्दील हो गया। चारों बच्चों को तत्काल एमपीटी मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर ले जाया गया। जहाँ उनकी हालत जानने के लिए ज़िलाधिकारी खुद अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को ज़रूरी निर्देश दिया। बताया जाता है कि चारों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यहाँ यह भी बता दें कि विद्यालय भवन के निर्माण के समय ही गाँव के लोगो ने वहां हाईवोल्टेज तार को ले कर विरोध किया था लेकिन जिम्मेदार लोगों ने किसी की बात नही मानी। फिलहाल चारो बच्चों का सघन उपचार चल रहा है।

Leave a Reply