पिकप-टाटा सूमो की टक्कर में चार घायल, एक की हालत नाजुक

December 27, 2015 10:01 PM0 commentsViews: 398
Share news

हमीद खान

rama

इटवा, सिद्धार्थनगर। बढ़नी- इटवा रोड पर ग्राम अमौना के पास पिकप और टाटा सूमो की आमने–सामने भिड़ंत हो जाने से चार व्यक्ति घायल हो गये, जिसमें एक की हालत गंभीर है। घटना रविवार शाम 6 बजे की है।

मिले समाचार के अनुसार एक पिकप इटवा से बढ़नी की तरफ जा रही थी। बढ़नी की ओर से आ रही टाटा सूमों शाम लगभग 6 बजे ग्राम अमौना के पास आपस में भिड़ गईं।

घटना में पिकप पर सवार ग्राम बाबा पिरैला, थाना भवानीगंज निवासी राजेश पुत्र मोछाडे 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पा कर इटवा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को सीएचसी पहुंचाया।

यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। टाटा सूमो पर सवार कुछ लोग घायल हुए हैं। वह सीएचसी पर आने के बजाये अन्य अस्पताल में चले गये। कुछ लोगों ने बताया कि पिकप चालक की लापरवाही से घटना घटी।

इस सम्बंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष राजेश्वर यादव ने बताया कि इलाज के लिये घायल को सीएचसी पहुंचा कर घर वालों को सूचना दे दी गयी है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply