विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार हुए आधा दर्जन युवक, पुलिस को मिला शिकायती पत्र

October 24, 2015 4:00 PM0 commentsViews: 127
Share news

संजीव श्रीवास्तव

singh10सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर आधा दर्जन युवक ठगी के शिकार हुए हैं। इस मामले में मुकामी थाना क्षेत्र के ग्राम हथिहवा के कन्हैया सिंह ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने शिकायती पत्र देते हुए ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में कन्हैया सिंह ने कहा है कि मुम्बई के एजेन्ट तबरेज आलम ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पासपोर्ट एवं मेडिकल खर्च समेत 1 लाख 13 हजार रुपये की मांग की थी।

इस कार्य में बर्डपुर क्षेत्र का फिरोज आलम ने ही तबरेज आलम से उसका सम्पर्क कराया था तथा कई लोगों का पासपोर्ट मुम्बई गया था। कन्हैया ने बताया कि कुछ दिन बाद उसका सिंगापुर का वीजा भी फिरोज के पास आया। वीजा आने के बाद फिरोज पैसे की मांग करने लगा।

पैसा जमा करने के लिए तबरेज आलम का स्टेट बैंक का खाता नम्बर भी दिया। जिसमें उन्होंने 1 लाख 13 हजार रुपये जमा कर दिया। 18 अगस्त को सिंगापुर का टिकट भी आ गया। जिसे बाद में कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद 7 अक्टूबर के प्लेन से क्षेत्र के संजय, कन्हैया, अशफाक, याकूब, प्रमोद को एक साथ चेन्नई से सिंगापुर का टिकट दिया गया।

उड़ान के लिए सभी दिल्ली पहंुच गये, मगर दिल्ली में 4 बजे के बाद तबरेज ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। दिल्ली में पता चला कि टिकट कैंसिल कराकर तबरेज ने पैसा निकाल लिया है। इसके बाद सभी वापस घर आ गये। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक मंशाराम गौतम का कहना है कि शिकायती पत्र मिल चुका है। इसकी जांच करायी जायेगी। जांच में अगर मामला सही पाया गया तो दोषियों पर कार्रवाई भी होगी।

Leave a Reply