गालापुर नवरत्न सम्मान व भव्य देवी जागरण कार्यक्रम की बनी रूपरेखा
बैठक कर तय की रणनीति, दी गई जिम्मेदारियां
अजीत सिंह
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। शाहपुर स्थित अपने आवास हिन्दू भवन पर पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में धर्मरक्षा मंच के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। शनिवार को आयोजित इस बैठक में आगामी 17 अक्टूबर को गालापुर स्थित महाकाली देवी स्थान पर होने वाले नवरत्न सम्मान समारोह व भव्य देवी जागरण कार्यक्रम में गालापुर नवरत्न सम्मान की रूपरेखा पर चर्चा की गई और पदाधिकारियों में जिम्मेदारियां भी बांटी गई।
धर्म रक्षा मंच के संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गालापुर नवरत्न सम्मान दिया जाना है। पिछली बार यह सम्मान सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को दिया गया था, जबकि इस बार यह सम्मान जनपद सिद्धार्थनगर के नौ ऐसे अभ्यर्थियों को दिया जायेगा जो यू.पी.एस.सी. की परीक्षा में सफल हुए हो या अन्य किसी परीक्षा में जिला टॉप किया हो।
इसके लिए चयन कमेटी का गठन किया गया हैं। गठित कमेटी के निर्णय के बाद लोकसभा डुमरियागंज के पांचों विधान सभाओं से अभ्यर्थियों का चयन कर सम्मानित किया जाएगा। चूंकि कार्यक्रम भव्य होगा, इसलिए सभी पदाधिकारी अभी से इसकी तैयारी में जुट जाएं। जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वाहन वह निष्ठा पूर्वक करेंगे, जिससे कार्यक्रम एक बार फिर ऐतिहासिक हो सके।
राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में पिछले 10 वर्षों से यह कार्यक्रम चल रहा हैं। हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए 9 लोगों को नवरत्न सम्मान से सम्मानित किया जाता है। उनको अंगवस्त्र, मोमेंटो और मां पाटेश्वरी के यहां से आया हुआ चुनरी भेंट किया जाता हैं। हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु इस कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं तथा आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में प्रसाद ग्रहण करते हैं।
पिछले साल जागरण के कार्यक्रम में भोजपुरी गायक रितेश पाण्डेय आए। कार्यक्रम में लोगों के उत्साह से काफी अफरा तफरी मच गई थी। इस बार सुरक्षा व्यवस्था की और अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। इस बार 11वें वर्ष प्रसिद्ध गायक अमित अंजन का आगमन हो रहा हैं। जो अपनी पूरी टीम के साथ भव्य देवी जागरण और दिव्य झांकी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।