रंगारंग कार्यक्रम के बीच गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल की तीसरी वर्षगांठ मनाई गई

May 5, 2019 12:07 PM0 commentsViews: 1191
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। ‘जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित शिक्षण संथान गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल परसा भदोरिया सिद्धार्थनगर के प्रांगण में विद्यालय की तीसरी वर्ष गांठ हर्षोल्लास से मनायी गयी| विद्यालय के चेयरमैन श्री गंगा सागर राय एवं प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू परमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए|

इस अवसर में विद्यालय में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकम भी प्रस्तुत किये। जिसमें  नौनिहालों की मनोहारी प्रस्तुति ने सभी को मन मुग्ध कर दिया l स्वागत गीत (समूह गायन), हुल्ले हुलारे गीत पर  (नृत्य), ताइक्वांडो में आत्मरक्षा का प्रदर्शन तथा , हिंदी व अंग्रेजी में भाषण तथा किसानों की त्रासदी को दर्शाता हुआ माइम एक्ट कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे |

कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों के  प्रोत्साहन व उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय के चेयरमैन श्री गंगा सागर राय द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया गयाl कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती परमार ने अपने भाषण में शिक्षाप्रद वातावरण पर प्रकाश डाला एवं छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

 

Leave a Reply