अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया गांधी व शास्त्री जयंती, जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जयन्ती अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सहित सरकारी विभागों एंव भवनों पर ध्वजारोहण किया गया तथा महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ध्वजारोहण किया और महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि अहिंसा महात्मा गांधी के दर्शन का मूल मंत्र रहा, जिसके बारे में उन्होंने कहा था, अहिंसा एक दर्शन है, एक सिद्धांत है और एक अनुभव है, जिसके आधार पर समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री जयंती पर उन्होंने कहा स्वाभिमान के प्रतीक शास्त्री जी ने कठिन समय में अपने दृढ़ नेतृत्व से देशवासियों में राष्ट्रीय चेतना का संचार कर विश्व को भारत की संकल्प शक्ति से परिचित कराया। उनकी सादगी, ईमानदारी व देशप्रेम वंदनीय है। आज के समय में दोनों महापुरुषों के जीवनी से प्रेरणा लेकर चलने की आवश्यकता है।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। बर्डपुर विकास खंड कार्यालय पर बीडीओ नीरज जायसवाल ने ध्वजारोहण किया और महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत रामप्यारे, सचिव केशभान यादव, सुजीत जायसवाल, अजहरुद्दीन, नागेंद्र राव, अंकित शुक्ला, आशुतोष यादव, राजदीप मिश्र आदि मौजूद रहे।
नगर पंचायत कार्यालय में ईओ जितेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बर्डपुर नम्बर 11 के पंचायत भवन पर प्रधान प्रतिनिधि मो.सईद ने ध्वजारोहण किया। बुद्ध विद्यापीठ इंटर कालेज में प्रधानाचार्य राम पुकार यादव, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मंगलेश शुक्ला के अगुवाई में विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई और परिसर में पौधरोपण किया गया।