लोक कल्याण हेतु गंगा दशहरा पर माँ आचरावती आरती का भव्य आयोजन संपन्न

June 10, 2022 9:42 AM0 commentsViews: 175
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। गंगा दशहरा के मौके पर डुयमरियागंज में पूर्व विधायक व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गंगा घाट पर शाम को माँ अचरावती मईया की भव्य आरती व पूजा अर्चना कर लोक कल्याण हेतु प्रार्थना किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायक श्यामधनी राही, शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा भी मौजूद रहे।

पिछले दस साल से लगातार गंगा दशहरा के मौके पर माँ आचरावती आरती का भव्य आयोजन करने वाले पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें अपने धार्मिक धरोहारों, धार्मिक स्तित्वो और अपने संस्कृत को समाजिक स्तर पर पूरी भव्यता के साथ स्थापित और प्रदर्शित करना है जिससे स्वक्ष समाज का निर्माण हो। लोगों में धर्म के प्रति समर्पण बढ़े। हम लोगों द्वारा अचरावती मईया की भव्य आरती व पूजा अर्चना कर लोक कल्याण हेतु प्रार्थना किया गया।

इस अवसर पर महेश योगी, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, उप जिलाधिकारी डुमरियागंज, तहसीलदार डुमरियागंज, दशरथ चौधरी, मधुसूदन अग्रहरि सहित भाजपा/हियुवा के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply