बालिका से चार दिन तक गैंगरेप, एसपी के आदेश पर तीन युवकों के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज

May 10, 2016 2:12 PM0 commentsViews: 393
Share news

नजीर मलिक

rape

सिद्धार्थनगर। तीन मनबढ़ युवाओं ने गोल्हौरा थाना क्षेत्र के पंचमोहनी गांव से एक नाबालिग लड़की को सरेशाम उठा लिया और फिर उससे चार दिन तक लगातार बलात्कार किया। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी के बाद तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनांे अभियुक्त फरार हो गये हैं।

पीडिता और उसकी मां ने आज पुलिस कप्तान को रो-रो कर पूरी घटना का ब्यौरा दिया, जिसके मुताबिक बालिका किरन बदला हुआ नाम गत पांच मई की शाम शौच के लिए बाहर गई थी। जहां उसके साथ यह वहशियाना सुलूक हुआ।
बालिका के मुताबिक गांव के बाहर आम के बाग के पास पहले से ही घात लगाये बगल के पचमोहनी गांव के तीन युवक नायक, जफर और विजय ने उसे जबरन उठा लिया और मोटर साइकिल से किसी सूनसान जगह पर ले जाकर तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया।

पीड़िता के बयान के मुताबिक इसके बाद तीनों युवकों ने बालिका को अपने गांव करही की एक महिला के घर बंधक बना कर रखा। जहां तीन दिन तक उन लोगों ने उस के साथ बलात्कार किया।

बताते हैं कि 9 मई यानी कल बालिका किसी तरह उनके चंगुल से निकल भागने में सफल हुई। घर पर उसने मां को सारी बात बताई। फरियाद गोल्हौरा थाने पर गई, लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया। इस दौरान हलचल देख तीनों युवक अपने गांव से फरार हो गये।

आज पीड़ित पक्ष ने पुलिस कप्तान अजय साहनी से मुलाकात कर अपना दर्द बयान किया। कप्तान ने फौरन मुकदमा थाने में तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक मंशाराम गौतम का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply