गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया 74वां  गणतंत्रता दिवस

January 26, 2023 6:34 PM0 commentsViews: 127
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल में 74वें गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी के अवसर पर धूम धाम से समारोह पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती का पूजन व माल्यार्पण से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन गंगा सागर राय, एसबीआई मैनगर वीवी राय, विद्यालय के डायरेक्टर सौरभ राय, प्रबंधक अमित राय एकेडमिक हेड सुनील पाण्डेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य एम. डी. डोनी एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

विद्यालय के विद्यार्थियों नें संगीत, नृत्य, नाटक आदि विभिन्न विधाओं से सबका मन मोह लिया। अंत में समारोह का समापन विद्यालय के प्रबंधक गंगा सागर राय के संबोधन से हुआ। उन्होंने आजादी के वीर सपूतों को भावभीनी शादांजलि अर्पित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पर चर्चा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा की एवं सभी देेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें भी दीं।

Leave a Reply