गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा ने सभी क्षेत्रों में कार्य किया है- हरीश द्विवेदी सांसद

April 29, 2022 4:58 PM0 commentsViews: 222
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे सत्र में बतौर वक्ता पधारे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री, बस्ती लोकसभा से सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन व एकाग्रता की अति आवश्यकता है।

2014 में लगभग 35 वर्षों के बाद केंद्र में पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनी थी, यह सरकार अंत्योदय कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही। गरीबों के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य सभी क्षेत्रों में कार्य किया।

उन्होंनेे कहा कि आयुष्मान योजना, जनधन खाता योजना, कोरोना काल से लेकर अब तक मुफ्त राशन योजना, धारा 370 हटा, भव्य राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ, रक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आदि क्षेत्रों में 2014 के केंद्र सरकार बनने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने के लिए अनवरत प्रयत्नशील है।

इस दौरान 
अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, विधानपरिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी,
जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार कुंवर, लालजी त्रिपाठी, बृज़बिहारी मिश्र, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, अर्चिष्मान मिश्र, गौरव मिश्र, नीरज त्रिपाठी, कुलदीप यादव, विजय कांत चतुर्वेदी, विकास पांडे, कन्हैया पासवान, विपिन सिंह, मधुसूदन अग्रहरि, अजय उपाध्याय, मीडिया प्रभारी आशीष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply