आज सुबहः गाज़ियाबाद के लोनी में आग से जल कर महिला व तीन बच्चों की मौत, कई अन्य झुलसे
इरशाद सिद्दीकी
लखनऊ। प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी से दर्दनाक खबर आई है। रविवार की सुबह 6 बजे लोनी के एक घर में आग लगने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो जाने की खबर है। इसके अलावा दो के झुलस जाने की भी खबरें हैं। पीड़ित परिवार में चार मौत होने से पूरे गााजियाबाद जिले में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के, लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में रविवार सुबह करीब छह बजे मकान की दो मंजिल में भीषण आग लग गई। आग यकायक भयानक रूप से तेज हो गई। जिसकी चपेट में आने से तीन बच्चे सात साल के जीशान, चार साल के अयान पुत्र शाहनवाज व 8 साल के शान पु़त्र शमशाद तथा घर की एक महिला 32 वर्षीया गुलबहार पत्नी शानवाज भयानक लपटों में जल कर खाक हो गये। दूसरी तरफ शाहनवाज, शमशाद की पत्नी आयशा, व शमाशद के एक अन्य बेटे जान ने पड़ोसी की छत से कूद कर किसी तरह जान बचाई। तत्पश्चात दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और शवों को बाहर निकाला। आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका है। सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।।
मेरठ जिले के मवाना के रहने वाले शाहनवाज और शमशाद लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी में करीब 30 साल से रह रहे हैं। दोनों भाई टेलरिंग का काम करते हैं। शाहनवाज के परिवार में पत्नी गुलबहार दो बच्चे जीशान और अयान हैं। शमशाद के परिवार में उसकी पत्नी आयशा और दो बच्चे शान और जान हैं। यह सभी आठ लोग चार मंजिल के मकान में रहते हैं। शनिवार रात सभी लोग मकान की चौथी मंजिल में दो अलग-अलग कमरों में सोए थे।
घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग के टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घर के अंदर फंसे बच्चे और महिला को बाहर निकाल। घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी ग्रामीण अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस घटना में बचे लोगों ने बताया कि आग कैसे लगी उन्हें जानकारी नहीं है। नीचे वाली मंजिल से धुआं और आग की लपेटें निकल रही थीं। तीसरी मंजिल पर सिलाई मशीन का सामान और कपड़े रखे हुए थे। संभावना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी और पूरे मकान में फैल गई। फिलहाल अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।