जीएम टेलीफोन ने सुनी समस्या, बढ़नी को कई सुविधाएं देने की घोषणा भी की
ओजैर खान
बढनी, सिद्धार्थनगर। बढनी क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि राजू शाही द्वारा नगर क्षेत्र के टेलीफोन उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु लगाये गये कैंप में शुक्रवार को दूरसंचार महाप्रबन्धक बस्ती आरके जायसवाल पहुँच कर लोगों कीसमस्याओं को सुनकर एसडीओ सिद्धार्थनगर दुर्गेश सिंह से सूची बद्ध करवाया । उपभोक्ताओं की मुख्य शिकायतों में विक्रम अग्रवाल ने बिना फोन यूज किये बिल आ जाना, अन्य दर्जनों ने ब्राडबैन्ड की स्पीड बहुत कम होना आदि समस्याओं से टेलीफोन महाप्रबन्धक को अवगत कराया।
इसके अलावा दर्जनों ने ब्राडबैन्ड की स्पीड बहुत कम होने, मोबाईल नेटवर्क फेल रहने,अकारण टेलीफोन कट जाने, आदि की भी शिकायत की। व्यापारी संतराम अग्रहरि ने विभाग मे लाईनमैन न होने से फोन खराब होने पर समय से ठीक न होने, 45 दिनो तक फोन खराब रहने पर रेंटल चार्ज माफ करवाने की माँग की । उपभोक्ता पवन यादव आदि ने जेई गुरूचरण सिंह पर गायब सिम बदलने के निर्धारित शुल्क 20रू की जगह 250रू लेने का आरोप लगाया ।
कैंप में महाप्रबन्धक ने कहा सांसद महोदय के सहयोग से बढनी की दूरसंचार व्यवस्था एक माह के अन्दर दुरूस्त होने जा रही है। नयी वीटीएस मशीन लग रही है मुडिला मेa टावर लग गया है। 2जी -3जी मशीन लग रही है वाईफाई, ब्राडबैन्ड सेवा सुदृढ होगी, सभी बेसिक नंबरो पर कलर आईडी के मशीन की व्यवस्था की जा रही है ।
उन्होंने बताया बढनी कस्टम आफिस कैंपस मे ओएफसी के द्वारा स्पेशल लीज लाईन चालू किया जायेगा जिससे बैंको,रेलवे , कस्टम , एसएसबी ,आदि संस्थाओं के आन लाईन कंप्यूटर जुड़ जायेंगे जिससे नेट फेल होने की संभावना न के बराबर रहेगी ।कार्यक्रम के बाद उन्होंने कस्टम आफिस व मुड़िला नये टावर जाकर मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिया ।
उक्त अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजू शाही, डा. राजनरायन उपाध्याय, शंभू त्रिपाठी, विकास सिंह, वी श्रीवास्तव, जमाल अहमद, वीनू श्रीवास्तव, श्रवण रूंगटा, पवन यादव, सरजू जैसवाल, संतराम अग्रहरि, पिंटू, बब्बू, आदि रहे ।