आवारा लड़के से शादी न करने के कारण कर दी गई सुनीता की हत्या, हालात तो यही कहते हैं        

November 3, 2023 12:38 PM0 commentsViews: 732
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज नगर पंचायत अन्तर्गत शाहपुर की सुवती सुनीता की गोल्हौरा थाने में हुई रहस्यमय मौत के मामले ने अब नाटकीय मोड़ ले लिया है। दोदिन पूर्व कपिलवस्तु पोस्ट ने इस घटना मेंकिसी साजिश की आशंका व्यक्त की थी, अब मृतका के भाई सूरज कुमार ने एसपी को पत्र देकर कहा है कि उसकी बाहिन की एक षडयंत्र के तहत हत्या की गई है। एसपी ने जोच कराने की बात भी कही है।

सूरज ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उसकी रिश्ते की भाभी चार माह पूर्व उसकी बहन को गोल्हौरा थाने के ग्राम बनगवा लेकर गई थी। वहां वह मेरी बहन की शादी एक शराबी लड़के से कराना चाह रही थी। लेकिन बहन ने शराबी लड़के से शादी करने से इन्कार कर दिया। इसी दौरान 30 अक्तूबर को फोन पर सूचना मिली कि तुम्हारी बहन पोखरे में डूबकर मर गई है। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचने पर पाया कि उसे नहलाकर दफनाने ले जा रहे थे। मेरे विरोध के बावजूद मुझे डरा-धमकाकर लाश जबरदस्ती दफना दिए। ऐसे में उसे आशंका है कि उसकी बहन के शादी से इन्कार करने पर हत्या कर दी गई है।

यहां  गौर तल्ब है कि १८ वर्षीया सुनीता (बदला हुआ नाम) विगत चार माह से गोल्हौरा थाने के बनगवा गांव में रह रही थी। बताया जाता है कि सूरज की रिश्ते की भाभी गांव के एक आवारा व शराबी युवक से सुनीता की शादी कराना चाह रही थी। जबकि भाई सुनीता के अनुसार वह इस शादी के लिए राजी नहीं थी। अचानक 29 अक्तूबार की शाम सुनीता घर से गायब हो गई। 30 अक्तूबार को उसकी लाश गाव के पोखरे से बरामद हुई। सुनीता  की मौत की सूचना शाहपुर भेजी गई। वहा से भाई सूरज आदि जब बनगवा में लाश लेने पहुंचे तो लाश जबरन दफना दी गई।

अब सूरज का कहना है कि उसकी बहन की हत्या की गई है। उसने उसकी लाश को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराये जाने की बात कही है। वैसे भी हालात इस बात का इशारा कर रहे हैं कि सुनीता  के साथ कुछ हादसा जरूर हुआ है।पीड़ित सूरज ने पुलिस अधीक्षक से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। सूरज के मुताबिक, एसपी ने जांच कराने की बात कही  दिया है। देखना हैकि नतीजा क्या निकलता है?

Leave a Reply