ट्रेन से कट कर सात गायों कि मौत, अपना कहने के लिए कोई नहीं आया सामने
दानिश फ़राज़
शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर। चिल्हिया थानांतर्गत कनवा रेल क्रॉसिंग के पास शनिवार की रात बारह बजे गोमती एक्सप्रेस से सात गायों के टकरा जाने के करण उनकी मौत हो गई। उन गायों का कोई वारिस सामने नही आया इसलिए उन्हें दफना दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से गोमतीनगर जाने वाली ट्रेन रात से कनवा रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची थी। उस समय एक दर्जन गायों का झुंड रेल लाइन पर था। ट्रेन न रुक पाने के करण गायों क झुंड से ट्रेन टकरा गया। इस टक्कर में मौके पर सात गायों की कट कर मौके मौत हो गयी।
चिल्हिया थानाध्यक्ष ब्रह्मा नन्द गौड़ ने बताया कि सभी गाय कई दिनों से घूम रही थीं। घटना के बाद कियी मालिक के सामने न आने पर सारे शव को दफना दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।