देवीपाटन मंडल में अब साइकिल की रफ्तार बढाएंगे ब्यूरोक्रट ए.पी. मिश्रा
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। देवी पाटन मंडल खास कर गोंडा जिले की समाजवादी राजनीति में परिवर्तन की बयार चलने वाली है। यूपी पावर कारपोरेशन के हामल तक प्रबंध निदेशक रहे ए.पी. मिश्र सेवानिवृत्त होकर गोंडा से अपनी सियासी पारी शुरू कर सकते हैं। उन्हें देवीपाटन मंडल में सपा को मजबूत बनाने के लिए राजनीति में उतारा जा रहा है।
हाल में ही अपने पद से इस्तीफा देकर चर्चा में आये उ.प्र. पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा अखिलेश यादव के बेहद करीबी अधिकारियों में से थे । यही कारण था कि कार्यकाल पूरा होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री ने उन्हें सेवा विस्तार दे रखा था। लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही एपी मिश्रा नयी सरकार के साथ सामंजस्य नही बैठा सके और इस्तीफा दे दिया।
कौन है ए.पी. मिश्र
ए.पी.मिश्रा मूल रूप से गोण्डा जनपद के निवासी हैं। विधानसभा के चुनाव मे ही उनका समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोण्डा सदर सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन सेवा विस्तार की वजह से वे चुनाव नही लड़ पाये। जानकर का मानना है अब मिश्रा जी जल्द ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे और उन्हें देवीपाटन मंडल में साइकिल दौड़ने की जिम्मेदारी मिलेगी । श्री मिश्रा को समाजवादी पार्टी गोण्डा या कैसरगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी बना सकती है ।