साइबर पुलिस ने वापस कराये आन लाइन ठगी के 36 हजार रुपये
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। शातिरों के गिरोह ने क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़वाने के नाम पर एक व्यक्ति से आन लाइन 36 हजार रुपये ठग लिये, घटना के दसदिन बादशिकायत दर्ज होने के बावजूद मुकामी पुलिस ने तेजी दिखाते हुए ठगे गये रूपये पीड़ित पक्ष को वापस करा दिया। इस घटना को लेकर लोग साइबर सेल की तत्परता की तारीफ कर रहे हैं।
एएसपी सुरेशचंद रावत ने बताया शिकायतकर्ता रितेश रोशन निवासी थाना कपिलवस्तु के मोबाईल नंबर पर 15 जून 2022 को कॉल आया कि क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने के नाम पर उसके द्वारा एक लिंक भेज कर क्लिक करने के लिए कहा गया। लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 36 हजार रुपये कट गए। आन लाइन इगी की बात का पता चलते ही उसके होश उड़ गये।
रितेश रोशन ने इस मामले की शिकायत 25 जून को किया। शिकायती पत्र मिलने के बाद साइबर टीम धन की वापसी के लिए लगी हुई थी। आखिरकार उसने मंगलवार को 36 हजार रुपये की पूरी धनराशि पीडि़त के बैंक खाते में वापस कराने में सफलता हासिल कर ली। टीम में साइबर सेल प्रभारी हरीचरन यादव, आरक्षी अतुल चौबे, दिलीप कुमार द्विवेदी, अजय यादव, आशुतोष जायसवाल, राहुल कुमार मौर्य, शिवम् मौर्य आदि शामिल रहे।