गोरखपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे छः इंट्रेन्स गेट

July 26, 2022 5:52 PM0 commentsViews: 787
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। गोरखपुर अब बेहद खूबसूरत हो गया है। इसको और खूबसूरत बनाने के लिए शहर में प्रवेश के सभी छह द्वारों पर गोरखनाथ मंदिर से जुड़े संतों के नाम पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इन प्रवेश द्वारों की डिजाइन व आगड़न तैयार कर ली गई है। शाषन द्वारा स्वीकृति मिलने पर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएग।

जानकारी अनुसार गोरखपुर महानगर में प्रवेश के छह रास्तों पर भव्य प्रवेश द्वार की डिजाइन बना ली गई है। जिन रास्तों से लोग महानगर में प्रवेश करेंगे, उन स्थानों के महात्म्य का चिह्न प्रवेश द्वारों के सामने दिखेगा। लखनऊ से महानगर में आने वालों को तीर-धनुष दिखेगा। इसका संबंध लक्ष्मण का लखनऊ से है तो कुशीनगर से आने वालों को घंटी और स्तूप दिखेगा। मुख्यमंत्री को डिजाइन का प्रेजेंटेशन दिखाने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने के बाद नगर निगम प्रवेश द्वार के निर्माण की शुरुआत कर देगा।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की स्वीकृति का इंतजार

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने पिछले दिनों गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रवेश द्वार के निर्माण के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने निर्माण की स्वीकृति दे दी थी। नगर निगम हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड से कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत मिले धन से प्रवेश द्वारों का निर्माण कराएगा। यह प्रवेश द्वार हर तरफ से गोरखपुर की पहचान बनेंगे।

छः इंट्री के रास्तों का नाम व गेट का नाम

गोरखपुर-सोनौली मार्ग महंत दिग्विजयनाथ द्वार

गोरखपुर-महराजगंज मार्ग महंत अवेद्यनाथ द्वार

गोरखपुर-कुशीनगर मार्ग बाबा गंभीरनाथ द्वार

गोरखपुर-लखनऊ मार्ग गुरु गोरखनाथ द्वार

गोरखपुर-वाराणसी मार्ग महंत बालकनाथ द्वार

गोरखपुर-देवरिया मार्ग महंत चौरंगीनाथ द्वार।

Leave a Reply