कड़ाके की ठंड देख युवा अधिवक्ता विनीत ने गरीबों में बांटे कम्बल
अजीत सिंह
सि़द्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के इन्दिरानगर वार्डवासी व युवा अधिवक्ता विनीत सिंह ने वार्डवासियों और रेलवे माल गोदाम के पास रहने वाले दर्जनों गरीब व असहाय महिलाओं और पुरुषों को बुधवार की शाम को ठंड से राहत के लिये कम्बल वितरित किया है।
उनका कहना है कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और प्रशासन के जिम्मेदार लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। उन्हें गरीबों की कोई परवाह नहीं है। ऐसे में उनसे देखा नहीं गया और उन्होंने उन्हें ठंड से राहत पाने की नीयत से कुछ लोगों के बीच कम्बल बांटे हैं।
युवा अधिवक्ता विनीत ने बताया कि शहर में नगर पालिका परिषद द्वारा भी किसी वार्ड में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही इनके द्वारा किसी गरीब को कम्बल नहीं दिया गया है। इन्हीं सब बातों को लेकर मेरे मन में टीस थी और मैनें कुछ गरीब असहायों को कम्बल दिया है।
उन्होंने ने यह भी कहा कि अभी कुछ और गरीबों को चिन्हित करा रहा हूँ। जल्द ही उनमें भी कम्बल वितरण किया जायेगा। यही नहीं अगर गरीब असहाय लोगों को और भी कई तरीके से मदद कर समाज सेवा करता रहुंगा।