ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफास

October 7, 2022 5:18 PM0 commentsViews: 453
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। एसओजी/सर्विलांस व थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा  ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से हुई 30 सितंबर को हुई लूट की घटना का पर्दाफास किया है। घटना में संलिप्त 05 शातिर लूटेरे किए गए हैं उनके कब्जे से लूट की शत-प्रतिशत धनराशि, मोबाइल, कागजात व 01 अदद तमंचा मय कारतूस भी बरामद हुआ है। पर्दाफास करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने उत्साहवर्धन हेतु 15 हजार नगद पुरुस्कार दिया है।

ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक दिलनाज पुत्र मुजीबुर्रहमान निवासी बस्ठा थाना चिल्हिया द्वारा 30 सितंबर 22 को थाना चिल्हिया पर सूचना दिया कि दुकान बन्द करके  सायं लगभग 06:30 बजे अपने घर जा रहा था कि बस्ठा हाइवे के पास पल्सर बाइक सवार 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा असलहा दिखाकर बैग में रखे पैसे, मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, दुकान व बाइक की चाभी लूट कर भाग गये। जिसके संबंध में थाना चिल्हिया पर मुअसं.  149/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ जयराम के देखरेख में 07 अक्टूबर 2022 को लूट की घटना कारित करने वाले 05 सदस्यों को गौरा मार्ग पर परैया पुल से सुबह 07:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

उनके पास से लूट के 45, 000 रूपये नकद, वादी का 02 अदद मोबाइल, 05 अदद एटीएम कार्ड, डीएल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, दुकान व गल्ले की चाभी मय काले रंग के बैग बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी हरिहर रामपुर निवासी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा (घटना में प्रयुक्त) भी बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-
1-सुरेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी हरिहर रामपुर निवासी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
2-जय शंकर यादव पुत्र श्याम शंकर यादव निवासी प्रजापतिपुर थाना दिलीपपुर जिला प्रतापगढ़ ।
3-वाजिद अली पुत्र इमाम अली निवासी ग्राम भैसहवा महदेवा बाजार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
4-अकरम हुसैन पुत्र नाजिर हुसैन थाना भावपुर एकडेगवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
5-अख्तर अली पुत्र शमीम मोहम्मद निवासी ग्राम बस्ठा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर।

बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1- उ0नि0 दीपक कुमार थानाध्यक्ष चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।
2- उ0नि0 श्री जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- उ0नि0 श्री शेषनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर
4- मु0आ0 रमेश यादव एस0ओ0जी0 टीम ।
5- मु0आ0 राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम ।
6- आ0 अवनीश सिंह एस0ओ0जी0 टीम ।
7- आ0 पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम ।
8- आ0 मृत्युन्जय कुशवाहा एस0ओ0जी0 टीम ।
9- आ0विरेन्द्र तिवारी एस0ओ0जी0 टीम ।
10- आ0 देवेश यादव, विवेक मिश्रा, अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल ।

Leave a Reply