ग्राम प्रधान पर सडक निर्माण में घपले का आरोप, जांच की मांग

October 1, 2017 3:22 PM0 commentsViews: 681
Share news

ओजैर खान

बढ़नी, सिद्धार्थ नगर। ग्राम पंचायत मुजहना के ग्राम प्रधान बेचन यादव द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का उपयोग न करने का आरोप ग्राम वासियों ने लगाया है। उन्होंने जिला प्रशासन से निर्माणकार्यों की जांच की मांग की है।

आरोप है कि   गाँव में मंदिर से सत्तार के घर तक सी.सी कराया गया। उसमें नीचे पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा लगाये गये खड़न्जे को उखाड़ कर शुद्ध ईंन्टों को अपने  घर उठा ले जाया गया। शेष अध्धे को पट्ट बिछा कर  ऊपर से प्लास्टिक बिछा कर निर्माण कार्य कराया गया जो मानक के अनुरूप नहीं है ,ग्रामवासी तबारक हुसैन पुत्र बरकतुल्लाह ने खन्ड विकास अधिकारी से /जनसूचना अधिकार के तहत जाँच करवाकर रिपोर्ट देने की माग की है।

 

Leave a Reply