पत्रकार के पत्नी का निधन , ग्रापए ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

January 4, 2021 3:57 PM0 commentsViews: 88
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा , सिद्धार्थनगर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटवा की तरफ से स्थानीय कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार की धर्मपत्नी व ग्रापए डुमरियागंज संरक्षक व दैनिक जागरण के तहसील प्रभारी पप्पू रिज़वी कि धर्मपत्नी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

संगठन के मंडल उपाध्यक्ष बलराम त्रिपाठी ने कहा कि अचानक दो पत्रकारों के पत्नी के निधन से हम सब स्तब्ध और शोकाकुल हैं। तहसील अध्यक्ष अम्बिका मिश्र ने कहा कि पूरा संघठन इस दुख के घड़ी में उनके साथ खड़ा है ईश्वर से परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना करते हैं
सभा मे उपस्थित लोगों ने 02 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

सभा में महामंत्री मोहम्मद मेहँदी , उपाध्यक्ष शिव कुमार चौबे , सम्प्रेक्षक आरिफ मकसूद , रमेश कुमार , जमील खान , फजलु खान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply