जीएसटी में हुए सुधार को लेकर व्यापारियों से मिले राघवेंद्र प्रताप सिंह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जीएसटी दर में सुधार के को लेकर डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत व्यवसायी संपर्क किया है।
इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कस्बे के दुकानदारों व व्यापारियों से भेंट वार्ता की। जीएसटी के नए प्रवधानों से होने वाले लाभों पर चचां की। पूर्व विधायक ने बताया कि सरकार ने क आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी समाप्त कर दिया है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुगन्ध अग्रहरि ने नई कर व्यवस्था को सरल बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया। इस दौरान लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, राजन अग्रहरि, लालजी शुक्ला, अनूप जायसवाल, पुनीत, संदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।





