मनबढ़ ने नशे की हालत में चाय की दुकान फूंकी, बाइक समेत सारा माल जल कर खाक

March 20, 2018 5:44 PM0 commentsViews: 945
Share news

दानिश फ़राज़

गुमटी के साथ फूंकी गई मोटरसाइकिल

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय थानांतर्गत चेतिया मोड़ स्थित एक चाय की गुमटी को कुछ मनबढों ने रंजिश वश पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। गुमटी में सो रहे एक वृद्ध और उसके नाती की जान तो बाल बाल बच गई,  लेकिन बाकी का सारा सामान एक  अपाचे मोटरसाइकिल समेत जल कर खाक हो गया। घटना के पीछे एक निजी अस्पताल चलाने वाले की साजिश बताई जाती है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

चाय की गुमटी चलाने वाले प्रेमशंकर प्रजापति पुत्र पप्पू ने बताया की रोज की तरह दुकान बंद कर खाना खा कर सो रहा था मेरे साथ मेरा नाती भी था कि इतने ने में रवींद्र , हरिओम और वकील खां ने  गुमटी पर पेट्रोल डाला और माचिस लगा कर  कर जला दिया। आग लगने के बाद बाहर भागने पर मुझे और नाती अंगद को आग में धकेल कर भाग गए ।

प्रेम शंकर ने बताया कि दुकान का सारा सामान और रवि अग्रवाल की 200 सीसी अपाचे बाइक, 40 किलो मिठाई , 2 सिलेंडर समेत हजारो का सामान जल कर खाक हो गया । इसके बाद उन्होंने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई और कहा कि यह काम एक निजी अस्पताल चालाने वाले पंकज के इशारे पर किया गया है।

आगजनी के पीछे है एक निजी अस्पताल मालिक।

मालूम हो अस्पताल चलाने वाला पंकज पांडे उक्त चाय की गुमटी पर बैठे जिला पंचायत सदस्य उमेश सिंह से नशे की हालत में बहस कर रहा था। वह काफी उत्तेजना में था।  उसने बहस को रोकने की कोशिश कर रहे बृजेश वर्मा को मार दिया,  जिसके बाद मौके पर मौजूद सभी लोगो ने उसको पकड़ा  और  थाने ले गए। जहां पुलिस ने  पंकज  को थाने में बैठा लिया । इस के बाद उसके साथियों ने उक्त गुमटी को फूंक दिया।  पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

 

 

Leave a Reply