सिद्धार्थनगर में गुरुवार शाम से शुरु होगा तीन दिन का ज्ञान-विज्ञान मेला
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर स्थित रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज परिसर में गुरुवार से गोरक्ष प्रांत का प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेंले का आयोजन किया गया है। जिसमें गोरखपुर, बलिया, देवारिया, आजमगढ़ व बस्ती के करीब 350 बाल- वैज्ञानिक भाग लेंगे।
यह जानकारी रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार सांय बजे इसका उदघाटन किया जायेगा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रजनीकांत पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी उपस्थिति रहेंगे।
उदघाटन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक हरेश प्रताप सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। प्रदर्शनी देखने का समय प्रातः 9.30 से 11.30 तक होगा। समापन कार्यक्रम शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे से शुरु होगा।
उन्होंने समापन कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि एवं एसपी अजय कुमार साहनी विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष प्रेम चन्द्र गौड़ करेंगे।