उम्मीदवारों से बोल रहे किन्नर, ‘हमारी गली आना राजा जी’

January 6, 2017 10:57 AM0 commentsViews: 1018
Share news

नजीर मलिक

Faridabad-March-27,2014-Kinnar participate in Sobha Yatra during International Manglamukhi Mahasammelan in faridabad on thursday-photo by-Dushyant Tyagi

सिद्धार्थनगर। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद किन्नर बड़े उत्साह में हैं। क्योंकि जहां औसत मतदाताओं में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं नाच गाकर जीवन यापन करने वाले किन्नरों की तदाद में सौ प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हो गयी है। लिहाजा अब वह भी उम्मीदवारों से अपनी गली में आने की अपेक्षा करने लगे हैं।

निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जिले में इस बार कुल 165 मतदाता किन्नर यानी थर्ड जेंडर के रूप में दर्ज किये गये हैं। इनमें सर्वाधिक किन्नर वोटों की तदाद विधानसभा सीट शोहरतगढ़ में तथा सबसे कम कपिलवस्तु में दर्ज की गयी है।

मिली जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ़ में कुल 340370 मतों में सर्वाधिक 41 मतदाता किन्नर हैं, जबकि कपिलवस्तु में 429879 मतों में से केवल 26 मतदाता किन्नर हैं। इसके अलावा 318784 मतों में से किन्नर वोटर 35 डुमरियागंज में 393684 में से किन्नर वोटर 30 और बांसी में 357402 वोटरों में से 33 मतदाता किन्नर हैं।

कपिलवस्तु पोस्ट ने कपिलवस्तु सीट के किन्नर मतदाताओं से बात की तो वह अपनी बढ़ती तदाद से बहुत खुश दिखे। शहर के सबसे वरिष्ठ किन्नर हाजी का कहना है कि सियासत दान चुनाव में हमें भाव नहीं देते थे, मगर किन्नरों की बढ़ती तदाद से अब उन्हें हमारे बीच वोट मांगने आना ही होगा।

किन्नर नेता हाजी ने कहा कि अब हम यह कहने की हालत में हैं कि हमारे 165 वोट बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए राजा जी लोगों (उम्मीदवारों) को हमारी चौखट पर आना ही पड़ेगा। यही हमारे लिए खुशी की बात है।

 

Leave a Reply