सीएम योगी के सौ दिन पूर्ण होने पर विश्व हिन्दू महासंघ ने किया हनुमान चालिसा पाठ

July 16, 2022 2:42 PM0 commentsViews: 192
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के सौ दिन सफलता पुर्वक व्यतीत होने के उपलक्ष्य में शनिवार को कचहरी परिसर स्थित अखण्डकृपा हनुमंतलाय में विश्व हिन्दू महासंघ सिद्धार्थनगर की इकाई द्वारा हनुमान चालिसा का पाठ कर प्रसाद का वितरण किया गया।

विहिम के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि योगी सरकार के सफलतम सौ दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया है। हमारा प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है और आगे भी इसी तरह से हमारा प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आगे बढ़े यही हम लोगो की भगवान से प्रार्थना है।

 

इस अवसर पर धर्माचार्य प्रमुख अधिवक्ता कृपा शंकर त्रिपाठी, हरेंद्र बहादुर सिंह, फतेहबहादुर सिंह, इंदू कुमार सिंह, आशीष श्रीवास्तव, प्रभाकर मिश्रा, संतोष कुमार मिश्र, भूप नरायन सिंह, शिव प्रताप शुक्ल, ब्लाक अध्यक्ष बर्डपुर अमन जायसवाल, अनिल विश्वकर्मा, पंकज सिंह, रमेश पाण्डेय, परमहंस त्रिपाठी, प्रशांत मिश्रा, जय प्रकाश गुप्ता, सिद्धनाथ शुक्ल, श्रीकृष्ण मिश्र, लवकुश सिंह, विजेंद्र नाथ शुक्ल, गायत्री परिवार के राम औतार द्विवेदी, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply